अलवर, सितम्बर 27 -- राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि जो व्यक्ति देश या राज्य में कानून अपने हाथ में लेगा या अपराध की ओर बढ़ेगा उसका कठोरता से कानून सम्मत इलाज किया जाएगा।
श्री बेढम ने शनिवार को राजस्थान में अलवर में पत्रकारों से कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। यह बात उन्होंने आज लेह लद्दाख के सोनम वांगचुग को गिरफ्तार करके राजस्थान के जोधपुर में स्थानांतरित करने के संदर्भ में किये गये सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कानून से बड़ा कोई नहीं है।
श्री बेढम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में अपराध चरम पर थे। हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म जैसी वारदातें आम हो गयी थीं और राज्य जंगलराज की स्थिति में पहुंच गया था।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था में सुधार आया है । महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति जनजाति जाति के अपराधों में कमी आयी है और अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हुई है।
गृह राज्य मंत्री ने साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर पुलिस सतर्कता से कार्रवाई कर रही है और आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। अब ठगी के मामलों में कमी आई है। साइबर थाने खोले गए है। पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार जनहित में काम कर रही है और जनता को पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन देने के लिए कटिबद्ध है। कानून-व्यवस्था और विकास दोनों मोर्चों पर सरकार लगातार ठोस कदम उठाती रहेगी। राज्य में पुलिस की नफरी बढ़ाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित