कोरबा , नवंबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा में अस्मिता और मातृभावना का अपमान करने वालों के विरुद्ध शुक्रवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दीपका थाना पहुँचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की माँग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में रायगढ़ निवासी आशीष अग्रवाल (उर्फ जिमी अग्रवाल), दीपक लालवानी, विनोद पांडा और राजेश उदासी के नाम शामिल हैं, जिन पर छत्तीसगढ़ महतारी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
संगठनों ने कहा कि इन विद्वेषपूर्ण बयानों से प्रदेश के तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों की भावनाएँ आहत हुई हैं और यह कृत्य राज्य की सामाजिक सौहार्द्रता एवं शांति के लिए गंभीर खतरा है। इसे राज्य के माहौल को बिगाड़ने की साज़िश बताते हुए संगठनों ने दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे, दीपका खंड महासचिव महावीर यादव और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने संयुक्त बयान में कहा, "छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर प्रदेश की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर उदाहरण स्वरूप कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता के साथ खिलवाड़ न कर सके।"इस अवसर पर दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं (सेनानियों) ने थाना परिसर में उग्र प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की माँग दोहराई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित