राष्ट्रीय रेलवे लोकार्पणवडोदरा, सितंबर 26 -- सांसद डॉ. हेमांग जोषी ने छायापुरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के विविध कार्यों का लोकार्पण किया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि डॉ. जोषी द्वारा छायापुरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 एवं 2 पर नवनिर्मित एस्केलेटर, फूट ओवर ब्रिज एवं वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक राजू भडके ने सांसद का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ॰ जोषी ने कहा कि छायापुरी रेलवे स्टेशन एक अग्रणी स्टेशन है और यहाँ प्रदान की गई नई यात्री सुविधाएँ विशेषकर दिव्यांगजन, वृद्ध एवं बीमार यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने वडोदरा मंडल द्वारा यात्रियों को सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की।
डॉ॰ जोषी ने जानकारी दी कि छायापुरी स्टेशन पर बने इस एस्केलेटर एवं फूट ओवर ब्रिज की लागत लगभग आइ करोड़ रुपये है। इसके बन जाने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 2 पर आने-जाने में आसानी होगी तथा यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। छायापुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर निःशुल्क शीतल पेयजल सुविधा शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भीषण गर्मी के दौरान प्रतिदिन स्टेशन से गुजरने वाले हजारों यात्रियों को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है। यह कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत के.पी. एज्युकेशन एवं मेडिकल संस्था और रेलवे के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित