देहरादून , जनवरी 06 -- उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को मसूरी के भट्टा फॉल के पास ग्रामोत्थान परियोजना के तहत एक करोड़ 91 लाख रुपये की लागत के जनसुविधा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर श्री जोशी ने कहा कि क्लस्टर लेवल फेडरेशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों के सुवाखोली क्षेत्र में भी जनसुविधा केन्द्र खोला जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध हो सकें।
मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कहा कि जन सुविधाओं के निर्माण कार्य के साथ-साथ महिलाओं द्वारा संचालित रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया जाए। जिससे महिला समूहों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटकों को स्थानीय पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा और महिलाओं को स्थायी रोजगार प्राप्त होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित