नागपुर , अक्टूबर 22 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने बुधवार को धर्मांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसी प्रथाएं राष्ट्रीय और सांस्कृतिक पहचान के लिए गंभीर चुनौती हैं।
श्री जोशी ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह के दौरान अपने संबोधन में देश में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक रूप से प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित