ओडेंसे (डेनमार्क) , अक्टूबर 20 -- इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

रविवार को पुरुष एकल फाइनल में चैंपियन चीन के शी युकी का सामना छठी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी से हुआ। पहला गेम 13-21 से हारने के बाद क्रिस्टी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-15, 21-15 से जीतकर अपनी की जीत पक्की कर ली। यह क्रिस्टी का सीजन का दूसरा खिताब है। उन्होंने शी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 20 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ दिया।

वहीं महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झीयी को शुरुआती गेम में 21-5 से हराया। दूसरे सेट में वांग ने 18-10 की बढ़त बना ली, लेकिन ओलंपिक चैंपियन एन ने वापसी करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया और 24-22 से जीत हासिल की।

युगल वर्ग के फाइनल में, दक्षिण कोरिया की बाएक हा-ना और ली सो-ही ने अपनी साथी किम हये-जियोंग और कोंग ही-योंग को 2-1 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता, जबकि चीन की फेंग यान्झे और हुआंग डोंगपिंग ने मिश्रित युगल में हमवतन जियांग झेनबांग और वेई याक्सिन को 2-0 से हराकर सीजन की अपनी छठी खिताब जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित