श्रीनगर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान के जोधपुर केंद्रीय कारागार में बंद पर्यावरणविद् सोनम वांग्चुक ने लोगों के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं और वह लद्दाख के संवैधानिक हक के लिये शांतिपूर्ण तरीके से लड़ते रहेंगे।
श्री वांग्चुक ने हाल ही में लद्दाख में हुए हिंसक प्रदर्शन में हुई मौतों की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि जबतक ऐसी जांच का आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वह कारागार में रहने को तैयार हैं। उन्होंने अपना यह संदेश अपने वकील मुस्तफा हाजी और उनके बड़े भाई कात्सेतन दोरजे ले के जरिये भेजा, जो शनिवार को उनसे कारागार में मिलने गये थे।
श्री वांग्चुक ने कहा कि वह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ है और उन्होंने देश भर के लोगों की प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने लद्दाख के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए अहिंसा के सच्चे गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष जारी रखने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित