श्रीनगर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने मंगलवार को उनसे मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछी।

श्रीमती अंगमो की यह मुलाकात उच्चतम न्यायालय के श्री वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग वाली उनकी याचिका पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी करने के एक दिन बाद हुयी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ वकील रीतम खरे भी थे। गत 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत श्री वांगचुक की हिरासत के बाद पति पत्नी की यह पहली भेंट थी।

श्रीमती अंगमो ने एक्स पर बताया कि उन्हें हिरासत आदेश की एक प्रति मिली है, जिसे वे कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने लिखा कि श्री वांगचुक का जज्बा अटूट है। उनका हौसला अडिग एवं प्रतिबद्धता दृढ़ है और वह सभी के समर्थन और एकजुटता के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित