जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले में बिलाड़ा के राजकीय ट्रोमा सेंटर के चिकित्साधिकारी बुधराज बिश्नोई को एक मामले में तीन लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जोधपुर शहर इकाई को शिकायत की कि उसके भाई को फार्मासिस्ट के पद के लिए नियुक्ति देनें के लिए डाॅ विश्नोई तीन लाख रुपये एवं दोस्त को सफाईकर्मी के पद के लिए नियुक्ति देने के लिए 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डाॅ मोहनदान देथा के लिए मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो जोधपुर शहर के नेतृत्व में मय जाब्ता के ट्रैप कार्रवाई करते हुए डाॅ विश्नोई को परिवादी से तीन लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित