टोरंटो (कनाडा) , अक्टूबर 30 -- भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह का कनाडा महिला ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल में इंग्लैंड की दुनिया की नंबर 10 खिलाड़ी जॉर्जीना केनेडी से हार के साथ खत्म हो गया। बुधवार को टोरंटो के ब्रुकफील्ड प्लेस में खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में 17वर्षीय अनाहत सिंह को केनेडी से 3-0 (11-5, 11-8, 12-10) से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 30 मिनट तक चला। इससे पहले पीएसए सिल्वर इवेंट में, अनाहत सिंह ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी टिन गिलिस के टाइटल डिफेंस को 3-0 (12-10, 11-9, 11-9) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यह अनाहत की टॉप-10 खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत थी।
रविवार को दूसरे राउंड में, अनाहत सिंह ने टॉप 20 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी। उन्होंने फ्रांस की दुनिया की नंबर 20 खिलाड़ी मेलिसा एल्व्स को 3-1 (10-12, 10-12, 11-8, 2-11) से हराया।
सेमीफाइनल में भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अपने से 11 साल बड़ी केनेडी के अनुभव का सामना नहीं कर पाईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित