अंकारा , नवंबर 12 -- तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त सी-30 मालवाहक विमान में सवार सभी 20 सैनिकों की मौत हो गयी है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद तुर्की और जॉर्जिया के अधिकारियों ने समन्वित खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया।

जॉर्जिया के गृह मंत्रालय के अनुसार अज़रबैजान से तुर्की जा रहे इस विमान का जॉर्जियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के 27 मिनट बाद रडार से संपर्क टूट गया और यह अज़रबैजानी सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर जॉर्जिया के सिग्नागी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अर्ध-सरकारी संवाद समिति अनादोलु की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनास्थल के चारों ओर एक बड़ा सुरक्षा घेरा बनाकर कई एम्बुलेंस और अग्निशमन दल घटनास्थल पर तैनात किए गए थे।

तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोगन और जॉर्जियाई प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्ज़े ने खोज और बचाव कार्यों को लेकर मंगलवार शाम को फ़ोन पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित