जैसलमेर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में सुविख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर में पश्चिमी राज्यों के न्यायाधीशों का तीन दिवसीय न्यायिक सम्मेलन शुक्रवार से शुरु हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत सहित करीब 20 वरिष्ठ न्यायाधीश शिरकत कर रहे हैं। इस सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और 100 से अधिक चुनींदा जिला न्यायाधीश शामिल हो रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि होटल रंगमहल में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में पहले दिन राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की बैठक हुई जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा सहित सभी वर्तमान न्यायाधीश शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार 13 और 14 दिसम्बर को पश्चिमी राज्यों के न्यायाधीशों की बैठक होगी, जिसमें उच्चतम न्यायालय केमुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत सहित वरिष्ठ न्यायाधीश, अन्य राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के बाद बडी संख्या में न्यायाधीशों के जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों का भृमण के साथ भारत पाकिस्तान की सीमा पर विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर एवं 1971 के युद्ध के लोंगेवाला बैटल फील्ड पर प्रसिद्ध लोंगेवाला शौर्य स्थल का भृमण करने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित