नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर में बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है और प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल व्यक्ति को पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात एक्स हैंडल पर लिखा ''राजस्थान के जैसलमेर में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
जैसलमेर जिले में थईयात गांव के पास एक बस में आज अपराह्न अचानक आग लग जाने से बीस यात्रियों की मौत हो गयी थी और 15 झुलस गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित