जोधपुर , अक्टूबर 19 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को राजस्थान में जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जैसलमेर बस दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से मिले।
श्री शेखावत ने बर्न यूनिट में जाकर उनका हाल-चाल जाना और उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह जानना आवश्यक था कि सभी जन चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट हैं या नहीं।
श्री शेखावत ने परिजनों से भी विस्तार से बातचीत की और उनकी स्थिति-परिस्थिति समझी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एस. जोधा सहित उपस्थित चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य पर चर्चा की।
श्री शेखावत ने कहा कि हादसे के बाद से मैं लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हूं और स्थिति की जानकारी ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि इलाज और सहायता के हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित