जैसलमेर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले में थईयात गांव के पास जोधपुर जा रही बस में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लग जाने से कई यात्री गंभीर रुप से झुलस गये और 16 घायलों को जोधपुर अस्पताल भेजा गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और सेना के जवान अधिकारी, पुलिस ,प्रशासन, अधिकारी आदि मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया और मरीजों को जैसलमेर के जवाहिर अस्तपाल में भर्ती कराया गया और इसके बाद उन्हें जोधपुर भेज दिया गया जहां जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं कमिश्नर ओम प्रकाश सहित आला अधिकारी एवं भाजपा विधायक सहित कई नेता और समाजसेवी लोग मदद के लिए पहुंच गये हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हादसे के बाद जैसलमेर पहुंचे और यहां घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी है और इसके बाद वह जोधपुर भी पहुंचकर घायलों से मिलेंगे।
हादसे के बाद राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, श्री शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर, पूर्व मुख्यमंत्री अशाक गहलोत सहित कई नेताओं ने बस दुखांतिका पर गहरा दुख प्रकट किया हैं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित