बैतूल , नवंबर 7 -- मध्यप्रदेश में बैतूल थाना गंज पुलिस ने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और डीएसपी सैफा हाशमी के मार्गदर्शन में की गई।

फरियादी सुनील जैन ने 1 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंदिर की दान पेटी तोड़कर करीब 50 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ओझाढाना क्षेत्र से एक अपचारी बालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने Rs.10,090 की नकदी बरामद की। अपचारी को विधि अनुसार कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में डीएसपी सैफा हाशमी, थाना गंज प्रभारी और उनकी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित