कोंडागांव, जनवरी 10 -- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना और 'काम के अधिकार' को ख़त्म करने का आरोप लगाया है।

श्री जैन ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से चल रही इस योजना को बंद कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी 'द्वेषपूर्ण मंशा' जाहिर कर दी है।

'मनरेगा बचाओ संग्राम' कार्यक्रम के तहत कोंडागांव में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जैन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने 'पूंजीपति मित्रों" को खुश करने के लिए योजना को बंद करने जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने योजना के कई प्रावधान ख़त्म कर दिए हैं और अब काम केवल उन्हीं जिलों में होगा, जहां केंद्र की मर्जी होगी।

उन्होंने कहा कि अब राज्यों को मिलने वाली धनराशि में कटौती की गई है, जिससे 40 प्रतिशत राशि राज्यों को स्वयं वहन करनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे पहले से आर्थिक संकट झेल रहे राज्यों की "कमर टूट जाएगी" और ग्रामीण पलायन तेज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित