बाराबंकी , दिसंबर 6 -- जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के 'जिहाद'वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिहाद करने वालों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री पाठक ने शनिवार को मौलाना महमूद मदनी और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। एसआईआर को लेकर आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सपा अपनी संभावित हार के डर से बौखलाई हुई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

मदनी के हालिया 'जिहाद' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि जिहाद करने वालों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। उन्होंने जिन्ना का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के बंटवारे में उनकी भूमिका जगजाहिर है। लेकिन जिन्ना का अंतिम समय आया तो जिस एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसका पेट्रोल खत्म हो गया। ऐसे लोगों को ऊपर वाला माफ नहीं करता।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) एसआईआर के खिलाफ केवल दिखावा कर रही है। सपा एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है, जिसमें भैया-चाचा और पूरा परिवार ही पदाधिकारी हैं। उनको हार दिख रही है, इसलिए विरोध का नाटक कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित