रियाद , नवंबर 03 -- अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने डिफेंडिंग चैंपियन हमवतन कोको गॉफ को हराकर डब्लयूटीए फाइनल्स में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। रविवार रात दो घंटे 12 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में पेगुला ने गॉफ पर 6-3, 6-7(4), 6-2 से शानदार जीत दर्ज की। यह ऑल-अमेरिकन मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसमें दोनों खिलाड़ियों को इंडोर लाइट्स में खेलने में परेशानी हो रही थी और लगातार पांच बार सर्विस ब्रेक हुए। आखिरकार पेगुला ने पहले खुद को संभाला, 4-2 से बढ़त बनाई और फिर गॉफ की सर्विस की परेशानियों का फायदा उठाया। दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी गॉफ की पांचवीं डबल फॉल्ट ने पेगुला को आधे घंटे से कुछ अधिक समय में पहला सेट दिला दिया।

गॉफ ने दूसरे सेट में जल्दी ही वापसी करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। लेकिन सर्विस में उनकी इनकंसिस्टेंसी उन्हें परेशान करती रही। सेट के लिए सर्विस करते समय दो बार आगे होने के बावजूद, उन्होंने लगातार तीन डबल फॉल्ट करके पेगुला को वापसी का मौका दे दिया। 21 साल की गॉफ ने आखिरकार टाईब्रेक 7-4 से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित