बेमेतरा , अक्टूबर 22 -- ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बुधवार शाम सड़क हादसे में आबकारी विभाग के कर्मचारी की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना जेवरा बाईपास के पास घटित हुई। प्राप्त जानकारी के आबकारी विभाग की गाड़ी एक टैंकर से आमने-सामने टकरा गई।, जिसके कारण एक कर्मचारी की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादके समय आबकारी विभाग की गाड़ी टेमरी स्थित शराब दुकान के लिए शराब की पेटियाँ लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर से टक्कर हो गयी।

हादसे में गाड़ी में सवार एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हादसे के बाद गाड़ी में लदी शराब की पेटियाँ जब्त कर ली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित