भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में गुरुवार को भाईदूज के मौके पर बड़ी संख्या में बहनों ने अपने कैदी भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए उनकी लम्बी उम्र की दुआ मांगी।

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाई दूज के त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से जेल में कैदियों के तिलक लगाने के लिये आने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई जबकि पुरुष मुलाकातियों का प्रवेश निषेध रखा गया।

सूत्रों ने बताया कि सुबह नौ बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम अपराह्न चार बजे तक जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने भाईयों से मिलाई करके उन्हें तिलक लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित