अंबिकापुर, अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ में केंद्रीय जेल के कैंपस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिलाबदर अपराधी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित को जेल के मुख्य गेट के पास आराम से बैठकर मोबाइल फोन से बात करते हुए देखा गया है।

आरोपी अंश पंडित पर हाल ही में एक एएसआई के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में कोतवाली पुलिस उसे जेल दाखिल कराने के लिए केंद्रीय जेल लेकर पहुंची थी। लेकिन, जेल दाखिल होने के दौरान ही उसे जेल कैंपस के अंदर मोबाइल से बात करते हुए देखा गया है।

जेल अधीक्षक सरगुजा ने बाकायदा एसपी सरगुजा को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में जेल अधीक्षक ने स्वीकार किया है कि आरोपी जेल कैंपस के अंदर मोबाइल से बात कर रहा था, जेल अधीक्षक ने इस कृत्य से जेल प्रसाशन और जिला पुलिस दोनों की ही छवि खराब हो रही है का तथ्य भी लिखा है। जेल अधीक्षक ने चिट्ठी में यह भी स्वीकार किया गया है कि बंदी का मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो वॉयरल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित