गुरदासपुर , नवंबर 19 -- पंजाब में गुरदासपुर के थाना दोरांगला क्षेत्र के खूथी गांव में बुधवार तड़के गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में गार्ड के रूप में तैनात गुरप्रीत सिंह ने पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार आरोपी गुरप्रीत वर्तमान में गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में गार्ड के रूप में तैनात था। वह पत्नी अकविंदर कौर (32) और सास गुरजीत कौर (55) की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया और गुरदासपुर स्थित नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम नंबर 7 वाले अपने फ्लैट में जाकर छिप गया।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर आरोपी को समर्पण करने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान गुरप्रीत ने अचानक अपने सर्विस हथियार से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन था। पत्नी अकविंदर कौर काफी समय से अपनी मां के साथ खूथी गांव में रह रही थी। आरोपी गुरप्रीत सिंह गुरदासपुर जेल में निजी कंपनी पेसको के गार्ड के रूप में तैनात था।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी रात को लगभग तीन बजे कंपनी की एके-47 राइफल लेकर अपने घर गया, वंहा उसने घरेलू विवाद के कारण पत्नी अकविन्दर कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, दोनों की हत्या करने के बाद वह पास ही सरकारी क्वार्टर में छिप गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित