नयी दिल्ली , नवंबर 30 -- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिसंबर (सोमवार) को विश्व एड्स दिवस के वार्षिक राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व करेंगे।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, विकास साझेदार, युवा प्रतिनिधि, एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति (पीएलएचआईवी) और अग्रणी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक साथ एक मंच पर आएंगे। यह एड्स को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में समाप्त करने की दिशा में भारत की यात्रा को गति देने के लिए एकजुट दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में युवाओं के नेतृत्व में जागरूक और ज़िम्मेदारीपूर्ण व्यवहार के महत्व की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में एक विषयगत प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, जिसमें राष्ट्रीय एड्स एवं यौन संचारित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डिजिटल नवाचारों, कार्यक्रम की उपलब्धियों और समुदाय-आधारित मॉडलों को प्रदर्शित किया जाएगा। लाभार्थियों के अनुभवों की कहानियाँ और एक दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति एनएसीपी-5 के तहत भारत की प्रगति और आगामी प्राथमिकताओं के बारे में बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित