नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को यहां मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखन्ना से मुलाकात की। श्री नड्डा की यह मुलाकात 'भाजपा को जानो' पहल के अंतर्गत हुयी।
श्री नड्डा ने राष्ट्रपति खुरेलसुख का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और मंगोलिया के लिए यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 की ऐतिहासिक मंगोलिया यात्रा को याद किया, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा थी, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक पहुँचाया।
श्री नड्डा ने इस दौरान दोनों देशों के स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स में सहयोग बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा, जो उनकी मंत्रि स्तरीय जिम्मेदारियों को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित