नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य जेपी नड्डा ने गुरुवार को यहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 'भाजपा को जानें' पहल के अंतर्गत हुयी।

श्री नड्डा ने श्री सुनक का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई गर्मजोशी और गति का संचार किया। उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने में श्री सुनक की भूमिका की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित