छपरा , अक्टूबर 11 -- उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन शनिवार को बिहार के सारण जिले में रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा पहुंचे, जहां उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण(जेपी) की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक आवास में लगी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति उसके बाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी के नाम पर बने जयप्रभा पुस्तकालय गए और उसका निरीक्षण किया।

लगभग आधा घंटा रुकने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर सारण के प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों की टीम वहां मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित