रांची, 18अक्टूबर (वार्ता) झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आगामी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है।
इस कैलेंडर में नवंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच विभिन्न पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं।
आयोग ने साफ किया है कि यह तिथियां अभी अस्थाई हैं और जरूरत पड़ने पर इनमें बदलाव किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट जेपीएससीडॉटगवडॉटइनपर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
इस संशोधित कार्यक्रम के तहत उप निदेशक, अभियोजन पद के लिए दस्तावेज सत्यापन 27 नवंबर 2025 को होगा, जबकि साक्षात्कार 28 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। निदेशक, दुग्ध विकास के दस्तावेज सत्यापन की तिथि 4 दिसंबर 2025 और साक्षात्कार 5 दिसंबर को होगा। सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग) के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2025 आयोजित होगी, वहीं सहायक लोक अभियोजक (नियमित) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
छठी लिमिटेड डिप्टी कलेक्टर परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की मुख्य परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को होगी, जबकि सहायक वन संरक्षक की मुख्य परीक्षा 6 से 9 फरवरी 2026 तक संपन्न होगी। प्रोजेक्ट मैनेजर एवं समकक्ष पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 और 22 फरवरी को होगी, और होम्योपैथिक डॉक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा 5, 6 एवं 7 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।
जेपीएससी ने कहा है कि सभी उम्मीदवार इस कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखें और किसी भी संशोधन की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित