नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सोमवार को उन्होंने देश के जेन-जी से मुलाकात की और इस बातचीत में जिस गंभीरता के साथ बच्चों ने अपनी बातें रखी उसमें उन्हें काफी उर्जा दिखी और यह ऊर्जा बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली है।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "भारत की जेन जी की ऊर्जा मुझे आशा देती है। यह पीढ़ी सत्य और अहिंसा में विश्वास करती है, करुणा और साहस रखती है और भारत को एक उज्जवल, अधिक न्यायपूर्ण भविष्य की ओर ले जाएगी। मैं उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।"जेन-जी से जुड़े किशोरों ने श्री गांधी से सवाल किये जिनका उन्होंने उत्तर देते हुए बताया कि देश में समानता जरूरी है और देश के पास जो संसाधन हैं उन पर सबका बराबर का हक है। उसका लाभ आदिवासी, दलितों और अन्य सभी कमजोर वर्ग के लोगों को अन्य लोगों के समान मिलना चाहिए। उनका कहना था कि इन वर्गों के हितों की बात कर वह वोट बैंक की बात नहीं करते हैं बल्कि सबको बराबर हिस्सा मिले और सिर्फ कुछ चुनिदा वर्ग को इसका फायदा नहीं हो इसकी उन्हें चिंता रहती है इसलिए वह सबको समान हक के साथ समान सुविधा उपलब्ध कराने की बात करते हैं।

बिहार को लेकर बच्चों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में बिहार में शिक्षा तंत्र को खत्म कर दिया गया है और बिहार को बर्बाद करने का काम हुआ है। वहां प्राथमिक शिक्षा हो या अन्य शिक्षा व्यवस्था, सबको खत्म कर दिया गया है। बिहार में बेरोजगारी बहुत है। वहां परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित