कोच्चि , दिसंबर 18 -- सऊदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को विमान के टायरों में खराबी की आशंका के बाद गुरुवार सुबह कोच्चि में एहतियातन लैंड करवाया गया। एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
फ्लाइट आईएक्स 398 में 160 यात्री सवार थे और इसे सुबह 9.07 बजे कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरी आपात स्थितियों में सुरक्षित रूप से उतारा गया। सभी आपातकालीन सेवाओं को पहले ही चालू कर दिया गया था। यात्रियों या क्रू सदस्यों में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित