लातेहार , दिसंबर 03 -- झारखंड के लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी संगठन के दो लाख के इनामी एरिया कमांडर सुनील उरांव और एरिया कमांडर मुकेश महतो को गिरफ्तार किया है।

एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को लातेहार जिले के मनिका व लातेहार मुख्य पथ से गिरफ्तार किया। उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई।

लातेहार व मनिका थाना के छापेमारी की टीम ने कारवां करते हुए गिरफ्तार किया है। पूछने पर एक ने खुद को जेजेएमपी का एरिया कमांडर सुनील उरांव बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम मुकेश लोहरा बताया।

एसपी श्री गौरव ने बताया कि पुलिस एवं जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के मुठभेड़ में भी शामिल था। इनदोनों लातेहार जिले अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर कई अपराधी घटनाओं का अंजाम दिए हैं एवं कई थानो के वांछित अपराधकर्मी है।

एसपी श्री गौरव ने बताया कि एरिया कमांडर सुनील उरांव पर सरकार के द्वारा दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि जिले में चार से पांच की संख्या गिने चुने उग्रवादी बचे हुए हैं। जो टीम के रूप में नहीं है, वे पुलिस की डर से भागे हुए हैं।

उग्रवादी सुनील उरांव पर मनिका, लातेहार, बालूमाथ, चंदवा के विभिन्न थानों में 17 सीएलएक्ट के तहत 7 मामले दर्ज हैं। जबकि मुकेश लोहरा पर 17 सीएलएक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।

इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ,लातेहार थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, पुअनि शशि कुमार, पुअनि राहुल सिंह, पुअनि विक्रांत कुमार उपाध्याय, पुअनि विकास कुमार, पुअनि धर्मवीर सिंह एवं लातेहार व मनिका थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित