नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- देश की अग्रणी टायर निर्माता कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 223 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो एक साल पहले की समान तिमाही से 54 प्रतिशत अधिक है।

वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए जेके टायर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, "जेके टायर ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जो विकास की सकारात्मक गति को समर्थन प्रदान करता है। घरेलू बाजारों में 15 प्रतिशत की मात्रात्मक वृद्धि दर्ज की गयी, जो सभी श्रेणियों में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है।"उन्होंने कहा कि अमेरिका में आयात शुल्क दरों की अनिश्चितता के बावजूद पहली तिमाही की तुलना में निर्यात की मात्रा में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कंपनी के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों, मौजूदा बाजारों में गहरी पैठ और नये भौगोलिक क्षेत्रों में उच्च मार्जिन वाले उत्पादों की शुरुआत के कारण संभव हुई।

कंपनी का समेकित परिचालन लाभ इस तिमाही में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 536 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बेहतर परिचालन प्रदर्शन का श्रेय बिक्री में वृद्धि, कच्चे माल की कीमतों में नरमी और परिचालन की मजबूती को दिया।

डॉ. सिंघानिया ने कहा कि जीएसटी 2.0 एक बेहद प्रगतिशील कदम है, जो मांग बढ़ाने और अंततः आर्थिक विकास को गति देने में अहम भूमिका निभायेगा। सहयोगी कंपनियों कैवेंडिश (इंडिया) और टॉरनेल (मेक्सिको) के प्रदर्शन में दूसरी तिमाही में उल्लेखनीय सुधार देखा गया, जिससे कंपनी के समग्र वित्तीय परिणामों में सकारात्मक योगदान मिला।

उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और विश्वास जताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर मजबूत विकास के मार्ग पर है, जिससे आने वाले समय में सभी श्रेणियों में टायरों की मांग और बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित