ग्रेटर नोएडा , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में रविवार को फ्लैट बायर्स द्वारा बिल्डर के विरुद्ध शांति प्रदर्शन किया गया।
जहां बायर्स द्वारा खरीदे गए अपने आशियाने का मालिकाना हक पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। गत पांच साल से लगातार बिल्डर और प्रशासन से रजिस्ट्री के लिए अपील कर रहे हैं।
अपना हक पाने के लिए लंबित रजिस्ट्री के मुद्दे पर संघर्ष कर रहे फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर को ढूंढने के लिए रविवार को सोसाइटी में गुमशुदा की तलाश के पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन किया। फ्लैट ओनर्स का कहना है कि करीब पांच सौ परिवार पांच साल से रजिस्ट्री की बाट जोह रहे हैं लेकिन बिल्डर की तरफ से न तो कोई जवाब मिल रहा है और न मीटिंग का समय।
इस कश्मकश में बायर्स लगातार नए हथकंडे अपना कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं जहां प्रदर्शन के दौरान हाथ में तख्ता और बोर्ड लिए फ्लैट ओनर्स ने इन गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर्स पर लिखा है हमारा बिल्डर हमें फ्लैट बेचकर कहीं खो गया है। हमारी रजिस्ट्री कराना ही भूल गया है।
इतने लंबे समय से रजिस्ट्री पेंडिंग होने के कारण रेजिडेंट्स काफी चिंता में हैं और काफी समय से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते नवरात्रि के दौरान फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया था। रेजिडेंट्स को उम्मीद है कि उनके प्रयासों से बिल्डर और प्राधिकरण पर कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा और कहीं न कहीं उनकी अर्जी की सुनवाई ज़रूर होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित