ग्रेटर नोएडा , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी जेकेजी पाम कोर्ट में एक महिला निवासी के साथ सोसाइटी की सेल्स टीम की गयी कथित अभद्रता और धमकाने की घटना के बाद सोसाइटी निवासियों ने गुरुवार को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सोसाइटी के सेल्स आफिस पर प्रदर्शन किया।

साथ ही पीड़ित महिला ने गौर सिटी पुलिस चौकी में घटना की शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सोसाइटी निवासियों ने आरोप लगाया कि अगर उनके या उनके परिवार के साथ कुछ दुर्घटना होती है, तो ये सेल्स कर्मचारियों ही जिम्मेदार होंगे।

दरअसल गत 15 अक्टूबर की शाम को जब एक कस्टमर को फ्लैट विजिट करा रहे सेल्स कर्मचारी की मुलाकात लिफ्ट में मुस्कान जैन से हुई जो सोसाइटी की फ्लैट ओनर और रेजिडेंट हैं। कस्टमर द्वारा रेजिडेंट से सोसाइटी का रिव्यू मांगने पर रेजिडेंट महिला ने बता दिया कि यहां रजिस्ट्री का इश्यू चल रहा है। इस बात पर सेल्स स्टाफ द्वारा रेजिडेंट महिला से दुर्व्यवहार करने लगा फिर महिला का फ्लैट नंबर पता करके अपने अन्य चार से पांच साथियों के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचकर काफी देर तक डोरबेल बजाता रहा और बाहर से डराने धमकाने की कोशिश करता रहा। महिला घर पर अकेली थी और काफी घबराई हुई थीं तो उनके पति अंकुश जैन ने ऑफिस से सोसाइटी के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके पड़ोसियों से मदद मांगी। फिर पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद सेल्स स्टाफ वहां से हटे।

सेल्स स्टाफ की ओर से इस कृत्य की घटना से आक्रोशित सोसाइटी के अत्यधिक सदस्यों निवासियों जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं शामिल हुई जिन्होंने सोसाइटी के सेल्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया। सेल्स ऑफिस संबंधित सेल्स पर्सन का नाम बताने से इनकार करते रहे जहां ऑफिस के सीनियर पदाधिकारियों द्वारा ये आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। पीड़िता ने घटना की जानकारी गौर सिटी-2 पुलिस चौकी में भी की जहां से मामले को जांच का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित