सिडनी , जनवरी 07 -- ब्राइडन कार्स और जॉश टंग (तीन-तीन विकेट) के दम पर इंग्लैंड ने एशेज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 567 के विशाल स्कोर पर समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने करते हुए दिन का खेल समाप्त होने के समय के 302 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा कर संकट में फंस गई है। जेकब बेथेल (नाबाद142) और मैथ्यू पॉट्स बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे।

आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 518 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। जॉश टंग ने सुबह के सत्र में शतकवीर कप्तान स्टीव स्मिथ को आउटकर इंग्लैंड को आठवीं सफलता दिलाई। स्टीव स्मिथ ने 220 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का लगाते हुए 138 रन बनाये। इसके बाद टंग ने मिचेल स्टार्क (पांच) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। 134वें ओवर में विल जैक्स ने स्कॉट बोलैंड (शून्य) को आउटकर 567 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हो गई। ब्राइडन कार्स और जॉश टंग ने तीन-तीन विकेट लिये। बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले। जेकब बेथेल और विल जैक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉली (एक) को पगबाधा आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेकब बेथेल ने बेन डकेट के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। 20वें ओवर में माइकल नीसर ने बेन डकेट को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। बेन डकेट ने 55 गेंदों में छह चौके लगाते हुए 42 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित