रांची , नवंबर 29 -- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को होने वाले इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर रांची पुलिस का सख्त पहरा है। बिना जांच पड़ताल के स्टेडियम में प्रवेश पर पूर्ण रोक है। सुरक्षा को लेकर 6 आईपीएस, 15 डीएसपी और 30 से ज्यादा थानेदारों की तैनाती की गई है। वहीं, झारखंड की एटीएस समेत केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती हुई है। शनिवार की देर शाम स्टेडियम परिसर में आईजी मनौज कौशिक, एसएसपी राकेश रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने पदाधिकारी व जवानों को ब्रीफिंग दी।
इस दौरान सभी को बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निगरानी रखनी है। वहीं, किन-किन महत्वपूर्ण जगहों पर विशेष सर्तकता बरतनी है। ड्युटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित