रांची , नवम्बर 03 -- झारखंड हाईकोर्ट में जेएसएससी-सीजीएल (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) के पेपर लीक मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग पर सोमवार को सुनवाई हुई।
इस महत्वपूर्ण मामले में राज्य सरकार, जेएसएससी तथा वादियों और सफल अभ्यर्थियों की तरफ से बहस पूरी की गई।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। यह फैसला अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे हजारों छात्रों की नौकरी और करियर प्रभावित हो सकता है।
इस मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश, और जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल उपस्थित थे। वहीं, वादियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा और झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित