नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को गिरा कर इसकी 102 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी।
युवा मामले और खेल मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि दिल्ली के लोधी रोड इलाके में बनने वाली इस स्पोर्ट्स सिटी के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स सेंटर्स को मॉडल पर अध्ययन किया जा रहा है।
सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "जेएलएन स्टेडियम की जगह पर एक वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे सेंटर्स की स्टडी की जा रही है।"उन्होंने फिलहाल इस प्रोजेक्ट की समयसीमा बताने से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 60 हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऐतिहासिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को फीफा, वर्ल्ड एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) और एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (एफसी) द्वारा तय किए गए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए डिजाइन और बनाया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित