अजमेर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान के अजमेर में स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय विकास के लिए पहली बार सबसे बड़ी 191 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को विदेश यात्रा से भारत लौटते ही अजमेर के लोगों को यह दीपावली का उपहार दिया है। इस राशि से अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल को 50 करोड़ रूपए जीर्णोद्धार के लिए पहले ही मिल चुके है। इस तरह कुल 240 करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल का विकास होगा। अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की छत पर हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा।
श्री देवनानी ने भारत लौटते ही जयपुर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। उनके निर्देश पर वित्त विभाग ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 191 करोड़ रूपए की मंजूरी दी। पूर्व में वित्त विभाग ने 65 करोड़ रूपए की मंजूरी दी थी। जिसे अब बढ़ाकर 191 करोड़ रूपए कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल को पूर्व में जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा निल सामरिया ने बताया कि अस्पताल में बजट घोषणा की अनुपालना में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए योजना बनाकर विभाग को भेजी गई थी। श्री देवनानी के निर्देशानुसार अब इस योजना को पूरी तरह मंजूरी मिल गई है। अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए पहले चरण में 65 करोड़, दूसरे चरण में 64 करोड़ तथा तीसरे चरण में 62 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित