ऋषिकेश , अक्टूबर 30 -- एम्स ऋषिकेश ने चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस (जेएमई) के प्रकाशन हेतु एम्स ऋषिकेश और विश्व-प्रसिद्ध ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) के बीच गुरुवार को एम्स ऋषिकेश मे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस साझेदारी के साथ अब एम्स ऋषिकेश का यह प्रतिष्ठित जर्नल बीएमजे द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एम्स की ओर से कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और बीएमजे की ओर से प्रशांत मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. मीनू सिंह ने इसे संस्थान के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आगामी पाँच वर्षों के लिए यह समझौता वोल्टर्स क्लूवर से बीएमजे को नए प्रकाशन सहयोगी के रूप में जोड़ेगा।
जेएमई के प्रधान संपादक प्रो. समीरन नंदी ने कहा कि बीएमजे के साथ यह साझेदारी एम्स ऋषिकेश की विद्वत्तापूर्ण छवि और वैश्विक दृश्यता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। वहीं प्रबंध संपादक डॉ. अजीत भदौरिया ने कहा कि यह समझौता चिकित्सा साक्ष्य और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
गौरतलब है कि बीएमजे विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल्स में से एक है, जिसे ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (बीएमए) के स्वामित्व वाले बीएमजे पब्लिशिंग ग्रुप द्वारा प्रकाशित किया जाता है। यह जर्नल वैश्विक स्तर पर साक्ष्य-आधारित शोध, नैदानिक समीक्षाएँ और चिकित्सा प्रगति से संबंधित लेख प्रकाशित करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित