समस्तीपुर , दिसंबर 06 -- उड़ीसा स्टाफ सेलेक्शन के चर्चित जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य राज मोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

उड़ीसा क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विकास बोहरा ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2023 में उड़ीसा स्टाफ सेलेक्शन के जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था, जिसमें समस्तीपुर का राज मोहन प्रसाद भी शामिल था। उन्होंने बताया कि इस प्रश्न पेपर लीक कांड मे बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के गिरोह शामिल थे। उन्होंने बताया कि पिछले 15 जुलाई 2023 को प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के दीधा स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई थी, जिसमें गिरोह के 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

श्री बोहरा ने बताया कि छापेमारी के दौरान समस्तीपुर का राज मोहन प्रसाद वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि इस पेपर लीक मामले मे उड़ीसा के बालेश्वर थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित