बारां , नवम्बर 06 -- राजस्थान में बारां जिले की अन्ता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने जनसम्पर्क किया।
श्री जूली ने ईश्वरपुरा, मऊ, बमोरीकलां, मालबमोरी, सीमल्या, कराडिया एवं भोज्याहेडी गांवों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान करने का मतदाताओं से आग्रह किया।
उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 वर्ष पहले कुछ बातें करते थे,वे अब तक सही साबित नहीं हुईं। वह कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन किसानों की आय दोगुनी होना तो दूर की बात उनकी फसलों का उचित मूल्य भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जबकि किसानों की खेती की लागत में इजाफा हुआ है। खाद, बीज, कीटनाशक, खेती में काम आने वाले उपकरण आदि सभी महंगे हो गये हैं।
श्री जूली ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, जबकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया द्वारा क्षैत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित