जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के आरोपों को भ्रामक और निराधार बताते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेसी नेताओं को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

श्री राठौड़ ने आज अपने बयान में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान किस प्रकार से घटिया और फंगसयुक्त सामग्री की ख़रीद हुई, इसके सभी तथ्य और आंकड़े जनता के सामने आ चुके हैं । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भारी कमीशनखोरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग मजबूरी में करना पड़ा। इसके बावजूद, वर्तमान सरकार ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थागत सुधार किए हैं और जवाबदेही के साथ कार्य कर रही है।

श्री राठौड़ ने कोविडकाल का उदाहरण देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई मशीनें कांग्रेस शासन में या तो किराए पर दे दी गईं या उन्हें उपयोग में नहीं लिया गया। ऑक्सीजन देने योग्य कई मशीनें बिना उपयोग के पड़ी रहीं, जिससे कांग्रेस की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। उन्होंने कहा , "राज्य में अब भाजपा सरकार है, गहलोत सरकार के कार्यकाल में जो पाप कांग्रेसियों ने किए थे, उन्हें सही कर रहे हैं। हमने व्यवस्थाओं में सुधार किया है। जब धरातल पर काम करने की बात आती है तो कांग्रेस केवल आरोप लगाने तक सीमित रह जाती है। "श्री राठौड़ ने कहा कि सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय केवल आलोचना करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस को सिर्फ नकारात्मक राजनीति आती है। हादसों और दुर्घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत है, यह सही नहीं है। वर्तमान में अगर कांग्रेस के भीतर घुटन नहीं होती तो उनके ही कार्यकर्ताओं में आपसी संघर्ष और टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धारीवाल और प्रहलाद गुंजल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प इसी आंतरिक घुटन और असंतोष का परिणाम है। भाजपा जनसेवा और जवाबदेही की नीति पर विश्वास रखती है और हर मोर्चे पर जनता के हित में कार्य करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित