नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- पेफी राज्य एथलेटिक मीट के जूनियर वर्ग मे तीन स्वर्ण लेकर अभीक हाल्दार और रिमझिम कुमारी सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने।

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार के सहयोग से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय पेफी राज्य एथलेटिक मीट 2025 का भव्य और सफल आयोजन हुआ। इसमें देशभर से आए 1500 से अधिक एथलीटों ने 70 से अधिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया।

लड़कों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब अभीक हालदार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया, जबकि लड़कियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चित्रा सिंह राणा रहीं। इसके अतिरिक्त, इंडस वैली स्कूल, नोएडा को सर्वाधिक प्रतिभागिता के लिए मैक्सिमम पार्टिसिपेशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मुख्य सचिव विष्णु कांत तिवारी ने कहा कि पेफी की यह पहल निश्चित रूप से भारतीय एथलेटिक्स के भविष्य को नई दिशा देगी। इस मंच ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर दिया है, जो आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, विशेषकर ओलंपिक जैसे आयोजनों में कर सकते हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि युवाओं में फिटनेस और अनुशासन की संस्कृति भी सशक्त होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित