गोरखपुर , नवम्बर 12 -- सैंटियागो, चिली में 25 नवंबर से आगामी 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) जूनियर महिला हॉकी विश्व कप.2025 के लिये पूर्वोत्तर रेलवे की महिला हॉकी खिलाड़ी हिना बानो का चयन हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुध्दवार को बताया कि हिना बानो के इस चयन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव नरसा पंकज कुमार सिंह एवं सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा हॉकी कोच सदाब खान, अन्नु विश्वास, मुक्ता बारला एवं नरसा से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारियों तथा खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित