गांधीनगर , नवंबर 08 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नौ नवंबर को यूनिटी मार्च के हिस्से के रूप में आयोजित होने वाली राज्यव्यापी पदयात्रा का जूनागढ से प्रारंभ करेंगे।

सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग तथा जूनागढ जिला प्रशासन के उपक्रम से इस यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। वर्ष 1947 में नौ नवंबर को जूनागढ नवाबी शासन से स्वतंत्र हुआ था और उसका भारत में विलय हुआ था, जिसे जूनागढ मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान से जूनागढ का भारत में विलय कराए जाने के इस यादगार दिवस के समय ही इस वर्ष मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च के हिस्से के रूप में इस पदयात्रा का आयोजन विशेष महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री रविवार सुबह सात बजे इस पदयात्रा का प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर जूनागढ जिला प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. प्रद्युमनभाई वाजा, जिला सह प्रभारी विधि राज्य मंत्री कौशिकभाई वेकरिया, जूनागढ के महापौर धर्मेश पोशिया, विधायक तथा पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित