गुवाहाटी , अक्टूबर 01 -- विश्व विख्यात गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद दो आरोपियों श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को बुधवार को एक अदालत ने विशेष जाँच दल (एसआईटी) की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया ।
एसआईटी ने दोनों आरोपियों को मंगलवार देर रात दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और आज सुबह गुवाहाटी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया, जहाँ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।
एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने सिद्धार्थ शर्मा को कल शाम दिल्ली-हरियाणा के पास एक स्थान से गिरफ्तार किया। श्यामकानु महंत सिंगापुर से दिल्ली आ रहा था, जहाँ इमिग्रेशन ब्यूरो ने राज्य सरकार की ओर से जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। बाद में इमिग्रेशन ब्यूरो ने उसे हमें सौंप दिया था।"उल्लेखनीय है कि श्यामकानु महंत सिंगापुर में हुये नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का मुख्य आयोजक हैं, जबकि सिद्धार्थ शर्मा जुबीन गर्ग का प्रबंधक है। दोनों 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन गर्ग की मौत के बाद से ही फरार थे।
जुबीन गर्ग की मौत के बाद उनके प्रशंसकों ने असम के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज करायी हैं और उनकी मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की है। पिछले शनिवार को जुबीन गर्ग के परिजनों ने भी एफआईआर दर्ज कराकर उनकी मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की थी। एसआईटी एफआईआर में नामजद कई लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित