गुवाहाटी , अक्टूबर 15 -- गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के मामले में दो और गवाहों ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष गवाही दर्ज करा दी है।
एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना के समय जुबीन गर्ग के साथ नौका पर मौजूद 11 असमिया लोगों में से 10 लोगों के बयान दर्ज कर हो गए हैं और 11 व्यक्ति वाजिद अहमद सिंगापुर का नागरिक है, इसलिए उसे मजबूर नहीं किया जा सकता, पर वह भी एसआईटी के समक्ष गवाही देने के लिए तैयार है।
इस मामले में गिरफ्तार हुए पांच लोगों की पुलिस हिरासत समाप्त हो गयी है और उन्हें आज अदालत में पेश करने की संभावना है। इनमें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ज़ुबीन के चचेरे भाई और एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग और उनके बैंड के सदस्य शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित