गुवाहाटी , अक्टूबर 24 -- असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) को उम्मीद है कि उसे प्रसिद्ध संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित सभी आवश्यक आंकड़े और सीसीटीवी फुटेज अगले दस दिनों के भीतर सिंगापुर पुलिस से मिल जाएँगे। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रमुख एमपी गुप्ता ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिंगापुर पुलिस के साथ उनकी बैठक "सफल" रही।
श्री गुप्ता ने कहा कि एसआईटी ने उस होटल से दस्तावेज, आंकड़े और सीसीटीवी फुटेज माँगे हैं जहाँ गर्ग रुके थे और सिंगापुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे नियमों और आवश्यक औपचारिकताओं के अनुसार दस दिनों के भीतर उन्हें साझा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित