गुवाहाटी , अक्टूबर 06 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत के खातों की जाँच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों से अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हम केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमने प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से श्यामकानु महंत के खातों की पेशेवर तरीके से जाँच करने का अनुरोध किया है। हमें केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद की ज़रूरत है और मुझे उम्मीद है कि वे हमारी मदद करेंगे।"गौरतलब है कि ज़ुबीन गर्ग की मौत में कथित भूमिका के लिए पुलिस ने पहले ही श्यामकानु महंत और श्री ज़ुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही असम पुलिस की सीआईडी ने सिंगापुर में ज़ुबीन की मौत के कारणों की जाँच के लिए एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है। साथ ही असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मृत्यु से जुड़ी परिस्थितियों की जाँच के लिए न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन भी किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम एसोसिएशन गायक की मृत्यु के समय नाव पर मौजूद नौ लोगों को सीआईडी के समक्ष गवाही देने के लिए मनाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से कमल कलिता आने के लिए सहमत हो गए हैं और मंगलवार को जाँच दल के समक्ष उनकी गवाही देने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित